Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

जेल में कैदी ने फांसी लगा कर दी जान

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला कारागार में हत्या,अपरहण और गैगेस्टर के मामले में निरुद्ध बंदी ने रसोईघर में लगे पंखे में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है।

जिला कारागार अधीक्षक बीआर वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि कुरारा क्षेत्र के शिवनी गांव निवासी नफीस (50) नौ जून 2019 से जेल में हत्या रेप व गैगेस्टर के मामले में बंद था। गुरुवार को रसाई घर में बंदी की ड्यूटी लगायी गयी थी। देर रात काम समाप्त होने के बाद सभी लोग बाहर निकल आये मगर यह बंदी रसोई में छिप गया और वही पर रखी पानी की टंकी में चढ़कर रस्सी से पंखे में लटक कर फांसी लगा ली।

सूचना मिलते ही आनन फानन जेल कर्मी उसे जिला अस्पताल ले गये मगर वहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदी का कोर्ट से ट्रायल पूरा हो गया था उसे आभास हो गया था कि सजा होनी है इसलिये उसने य़ह कदम उठाया है। बंदी के फांसी लगाने के बाद जेल प्रशासन की कार्य प्रणाली में सवालिया निशान लग गया है।

Related Articles

Back to top button