Breaking NewsMain Slidesखेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

चेन्नई, चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेपॉक में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि टॉस जीतना अच्छा रहा, पिच काफी नमी दिख रही है। हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछला मैच हम कुछ रनों के अंतर से हार गए हैं लेकिन इससे हमारे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा दीपक हल्की सी चोट लगी है। इसी कराण से उनकी जगह पर शार्दुल आए और पथिराना की जगह मुस्तफिजुर की टीम में वापसी हुई हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। भले ही यहां हमने कम मैच जीते हैं लेकिन वह पुरानी बाते हैं। अब टीम बदल चुकी है। हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता : सुनील नारायण, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, रमनदीपर सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और वरूण चक्रवर्ती।

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।

Related Articles

Back to top button