Breaking NewsMain Slidesराज्य

चुनाव से पहले BJP के इस सांसद ने पार्टी छोड़ी, कांग्रेस में हुए शामिल

नयी दिल्ली,  हरियाणा के हिसार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने आज यहाँ अपने निवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया भी मौजूद थे। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने श्री सिंह को कांग्रेस का पट्टा पहनकर उन्हें पार्टी में शामिल किया।

 

श्री सिंह ने इस मौके पर सांसद के रूप में पिछले पांच साल के दौरान हिसार की जनता की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा किसानों के मुद्दे पहलवानों के साथ हुए बर्ताव जैसे कई मुद्दों पर उनकी भाजपा की विचारधारा से अस्मत रही है जिसकी कारण उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया।

इससे पहले उन्होंने खुद ट्वीट कर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए बताया,“मैंने राजनीतिक कारणों से कई मध्यकारी स्थितियों के कारण भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे हिसार की जनता की सेवा करने का मौका दिया।”

Related Articles

Back to top button