Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

चुनावी रंजिश में दबंगो ने दुकानदार को पीटा

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र में चुनाव की रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद दबंगों ने दुकानदार की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पीड़ित व्यवसायी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के राउतपुर रामनगर गांव निवासी सुशील पांडेय रामनगर बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। सुशील का आरोप है कि 26 मई की शाम गांव के ही विवेक यादव और सनोज यादव उसके घर पहुंचकर चुनाव को लेकर अपशब्द बोलने लगे, आस पास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो मामला वहीं पर शांत हो गया। आरोप है कि दूसरे दिन वह अपनी दुकान पर बैठा था कि तभी विवेक यादव, सनोज यादव, राहुल यादव, सत्यम यादव और चंदन यादव आकर उसकी दुकान में घुसकर उसे जमकर लात-घूंसों से मारने-पीटने लगे। दुकान में उत्पात मचाते हुए जमकर तोड़फोड़ भी किए।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक खुटहन संजय वर्मा ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कल देर रात सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button