Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

गोण्डा में सिक्खों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

गोण्डा,अमेरिका में सिक्ख समुदाय को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में बुधवार को सिक्खों के एक समूह ने जिले के करनैलगंज कस्बे में संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया।

करनैलगंज में स्थित मुख्य गुरुद्वारे के निकट गुरुद्वारा समिति के सरदार भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिक्ख समुदाय के लोगों ने राहुल गांधी द्वारा की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कड़ा आक्रोश दर्ज कराते हुए कांग्रेस तथा राहुल गांधी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये और राहुल गांधी का पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सिक्ख गुरुओं ने धर्म की रक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, उनके और सिक्ख धर्म के बारे में राहुल स्वयं के दिये व्यक्तव्य पर सम्पूर्ण देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

Related Articles

Back to top button