Breaking NewsMain Slidesखेल

गुजरात ने महिला टी-20 ट्रॉफी के लिए टीम घाेषित की

अहमदाबाद, गुजरात ने सोमवार को सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी 2024-25 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस ट्राफी में गुजरात 17 अक्टूबर को अपने पहले मुकाबले में ओडिशा की टीम से भिड़ेगा। वहीं दूसरा मैच 18 अक्टूबर को मुम्बई से होगा। 20 अक्टूबर को मिजोरम, 22 अक्टूबर को तमिलनाडु, 24 अक्टूबर को जम्मू और कश्मीर, 26 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश तथा 28 अक्टूबर को गोवा से मुकाबला होगा। सभी मैच वडोदरा में खेले जायेंगे।

गुजरात सीनियर महिला टी-20 टीम इस प्रकार है:- भावना गोपालानी (कप्तान), गोपी मेंदपारा (विकेटकीपर), मनाली वाघेला (विकेटकीपर), आटेना शेख, हीरल सोलंकी, हृतविशा पटेल, जानवी पटेल, जया रामू, कृतिका चौधरी, मुस्कान वसावा, रेनुका चौधरी, सेजल राउत, सिमरन पटेल, स्तुति जानी और सील मिठाईवाला।

Related Articles

Back to top button