Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

कौशांबी में अपराधियों के हौंसले बुलंद ,दिन दहाड़े की दंपती से लूट

कौशांबी, उत्तर प्रदेश के कौशांब जिले के शीतला धाम कड़ा कोतवाली क्षेत्र में आज दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाश बाइक सवार दंपती से 5000 नगद और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े होने वाली इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि जनपद में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत कुंडा जनपद प्रतापगढ़ निवासी रमाशंकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रविवार को बाइक से कुंडासे कानपुर जा रहा था जैसे ही लेहदरी के पास गंगा पुल पार किया, पीछे से बाइक सवार बदमाश आ गये। रामशंकर ने बाइक धीमी की और इसी दौरान बदमाश रमाशंकर की पत्नी के कंधे से बैग खींच लिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार बैग में पांच हजार रूपये नकद व एक मोबाइल फोन था। पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है इस संबंध में एडिशनल एसपी राजेशकुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही है, शीघ्र गिरफ्तार का घटना का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button