Breaking NewsMain Slidesभारत

कांग्रेस बन गयी है नारा देने वाली पार्टी: निर्मला सीतारमण

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को नारा देने वाली पार्टी बताते हुये मंगलवार को कहा कि अब यह पार्टी किसी भी विषय पर मंत्रणा किये बगैर की नारा देने लगती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक चर्चा में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को कांग्रेस द्वारा यू टर्न बताये जाने के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सरकार के किसी भी निर्णय पर गठबंधन को काेई असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साफ-साफ कहना है कि हमारा गठबंधन सीधे जनता से है और जनता के हित में ही निर्णय लिये जाते हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण महंगाई में बढ़ोतरी नहीं हुयी है। उन्होंने सवाल किया कि कोई भी व्यक्ति यह बता दे कि जीएसटी लागू होने के बाद किसी एक भी वस्तु या सेवा पर इससे पूर्व की तुलना में अधिक कर है।

Related Articles

Back to top button