Breaking NewsMain Slidesभारत

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए असम, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, दमन दीव और मध्य प्रदेश से 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची मंगलवार को जारी कर दी।

कांग्रेस की दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों में जोरहाट असम से गौरव गोगोई, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, राजस्थान के चुरू से राहुल कासवान और उत्तराखंड के अल्मोड़ा (सुरक्षित) से प्रदीप टम्टा के नाम शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी के दो बार सांसद रहे राहुल कासवान ने सोमवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव गरीब बनाम अमीर के आधार पर लड़ा जाएगा।

श्री वेणुगोपाल ने कहा, “हमारी गारंटी युवाओं, किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के मुद्दों को संबोधित करना है। हमारा एजेंडा लोगों का एजेंडा है जबकि भाजपा का विभाजनकारी एजेंडा है।”
इससे पहले कांग्रेस ने आठ मार्च को अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

Related Articles

Back to top button