Breaking NewsMain Slidesभारत
ओम बिरला ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर दीं शुभकामनाएं
नयी दिल्ली, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी हैं। ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा,“सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
यह त्यौहार हमें भगवान श्रीकृष्ण के गीता के उपदेश को अपने जीवन में उतारने और निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने पूरी मानवता को अन्याय और अत्याचार के विरोध करने एवं धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। इस शुभ अवसर पर हमें जन कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ते हुए सामूहिक संकल्प से अपने समाज व राष्ट्र को समृद्ध बनाने का प्रयास करना चाहिए।”
ओम बिरला ने कहा,“भक्ति और उल्लास का यह त्यौहार समस्त भारतवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और सौहार्द्र लेकर आए। सभी को आस्था के इस महापर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!”