Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
इटावा सफारी पार्क में भीषण गर्मी से बदला पर्यटकों का समय
इटावा , झुलसा देने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए इटावा सफारी पार्क के प्रबंधन में पर्यटकों के लिए समय में तब्दीली कर दी है।
इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ.अनिल कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए सफारी में पर्यटक अब सुबह साढ़े 6 बजे से सैर कर सकेंगे । यह आदेश 21 मई 2024 से लागू होगा।