Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
इटावा में हिस्ट्रीशीटर पिता का शव लेने नहीं पहुंचे बेटे
इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बलरई इलाके में सड़क हादसे का शिकार एक हिस्ट्रीशीटर का शव लेने उसके बेटे नहीं पहुंचे, जिसके बाद स्वयंसेवी संस्था रक्तदाता समूह ने बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने रविवार को बताया कि धारवार पुलिस चौकी के पास 24 अक्टूबर को एक सड़क हादसे में दो बुजुर्गों की मौत हुई। एक की पहचान के बाद उसके शव को परिजन ले गए लेकिन दूसरे 80 साल के नत्थू सिंह के शव को लेने के लिए उनके दोनों बेटे नहीं आए। परिणाम स्वरूप स्वयंसेवी सहायता के माध्यम से बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया ।
नत्थू सिंह के दोनों बेटे दिल्ली में कोई कामकाज करते हैं । पिता की मौत की जानकारी पुलिस की ओर से दोनों बेटों को जरूर दी गई लेकिन दोनों बेटे अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए इटावा नहीं आए।