Breaking NewsMain Slidesबिज़नेस

आरबीआई के ब्याज दर यथावत रखने से शेयर बाज़ार नये शिखर पर

मुंबई,  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर को लगातार आठवीं बार यथावत रखने से निर्णय से ऑटो, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और रियल्टी समेत दर संवेदनशील समूहों में ज़बरदस्त लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1618.85 अंक अर्थात 2.16 प्रतिशत की छलांग लगाकर सार्वकालिक उच्चतम स्तर 76,693.36 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 468.75 अंक यानी 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,290.15 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.28 प्रतिशत उछलकर 44,111.44 अंक और स्मॉलकैप 2.18 प्रतिशत मजबूत होकर 48,731.55 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3952 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2890 में लिवाली जबकि 970 में बिकवाली हुई वहीं 92 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 48 कंपनियों में तेजी जबकि शेष दो में गिरावट रही।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा में आर्थिक गतिविधियों में जारी तेजी एवं महंगाई पर कड़ी नजर रखने का हवाला देते हुये लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है। इससे निवेश धारणा मजबूत हुई और बीएसई के सभी 20 समूह चढ़ गए।

इस दौरान कमोडिटीज 1.80, सीडी 1.94, ऊर्जा 1.99, एफएमसीजी 1.13, वित्तीय सेवाएं 1.27, हेल्थकेयर 1.65, इंडस्ट्रियल्स 1.85, आईटी 3.38, दूरसंचार 3.78, यूटिलिटीज 2.18, ऑटो 2.53, बैंकिंग 1.09, कैपिटल गुड्स 1.42, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.22, धातु 2.15, तेल एवं गैस 1.84, पावर 1.94, रियल्टी 1.89, टेक 3.33 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.82 प्रतिशत की तेजी पर रहे।

वहीं, विश्व बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.56, जर्मनी का डैक्स 0.84, जापान का निक्केई 0.05 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.59 प्रतिशत गिर गया। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.08 प्रतिशत मजबूत रहा।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 75,031.79 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 74,941.88 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली शुरू होने से यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 76,795.31 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 75,074.51 अंक के मुकाबले 2.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 76,693.36 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी 22,821.85 अंक पर सपाट खुला और सत्र के दौरान 22,789.05 अंक के निचले जबकि 23,320.20 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,821.40 अंक की तुलना में 2.05 प्रतिशत चढ़कर 23,290.15 अंक हो गया।

इस दौरान सेंसेक्स की सभी तीस कंपनियां लाभ में रहीं। इन कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.83, विप्रो 5.09, टेक महिंद्रा 4.50, इंफ़ोसिस 4.13, टाटा स्टील 4.04, भारती एयरटेल 3.94, बजाज फाइनेंस 3.86, अल्ट्रासिमको 3.63, टाइटन 3.61, टाटा मोटर्स 3.44, एनटीपीसी 3.06, पावरग्रिड 2.95, रिलायंस 2.64, बजाज फिन सर्व 2.51, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.49, एचसीएल टेक 2.38, सन फार्मा 2.31, टीसीएस 1.62, एसबीआई 1.59, एलटी 1.35, एक्सिस बैंक 1.29, नेस्ले इंडिया 1.20, आईसीआईआई बैंक 1.01, मारुति 0.94, एचडीएफ़सी बैंक 0.88 और आईटीसी शामिल रही।

Related Articles

Back to top button