Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

आदमखोर भेडिये के हमले में एक वृद्ध और एक बच्चा घायल

बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेडिये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में एक वृद्ध व एक बच्चे को बीती रात आदमख़ोर भेड़िए ने हमला कर घायल कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार थाना हरदी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पूरे बस्ती गड़रिया का मजरा जंगल पुरवा निवासी पारस (07) पुत्र सकटू पर शनिवार की रात भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी मे चल रहा है। खूनी भेड़िए के एक अन्य हमले में 55 वर्षीय कुन्नू भी घायल हो गए। दोनों पर भेड़िए ने सोते समय हमला किया। दोनों घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में खूनी भेड़िया सफ़ल हो गया।

Related Articles

Back to top button