Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

आग लगने से जली दर्जन भर झोडियां

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण 12 रिहायशी झोपड़ियां जल गईं।

मेंहदावल थानाक्षेत्र में ग्राम पंचायत कुड़वा के राजस्व गांव रौना में लगी इस आग में रिहायशी झोपडियों के साथ भीतर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद समय से न पहुंचने से सारा सामान जलकर राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी क्षतिपूर्ति का आकलन करने नहीं पहुंचा था जिससे ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताई।

ग्राम प्रधान रामराज मौर्य ने फायर ब्रिगेड व तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप मढ़कर कार्रवाई करने की मांग की है।
एसडीएम मेंहदावल अरुण कुमार ने यहां बताया कि शनिवार की अपराह्न मेंहदावल थाना क्षेत्र के रौना गांव के समीप सिवान के डंठलों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चिंगारी एक झोपड़ी में पहुंचते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग धीरे-धीरे पूरे गांव में फैलती चली गई। आग लगने से भरत, राधिका, चांदमाती, किस्मती, जिलेबा, श्रीराम, ओंकार, सुमित्रा, शारदा, सोनमती, इनामुल समेत 12 से अधिक लोगों के छप्परपोश रिहायशी मकान जलने की सूचना है। अग्निकांड से क्षति का आकलन कराया जा रहा है।

ग्राम प्रधान रामराज मौर्य ने बताया कि जब गांव में आग लगी थी फायर ब्रिगेड को लगातार सूचना देने के बावजूद वह समय से नहीं पहुंची, जिसका नतीजा रहा कि गांव में करीब एक दर्जन से अधिक गरीबों के मकान जलकर राख हो गए। भारी संख्या में रखा अनाज, कपड़ा, चावल, गेहूं आदि जलकर खाक हो गया। थाना पुलिस बल आग बुझाने में लग रहा।

Related Articles

Back to top button