Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, सात घायल

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सदर तहसील क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई तथा सात लोग घायल हो गये।

देवरिया तहसील के नायब तहसीलदार नवीन ने यहां “ यूनीवार्ता ” बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के दो गांवों गोपालपुर और रानी घाट में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इस प्राकृतिक आपदा से सात लोग घायल हो गये हैं। जिनका उपचार देवरिया मेडिकल कालेज में हो रहा है। उन्होंने बताया मृतकों में रानी घाट गांव निवासी राजनाथ(40) तथा गोपालपुर गाँव निवासी राधेश्याम गिरी(50) हैं। इस घटना में गोपालपुर गाँव में सात लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल है।

नायब तहसीलदार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार के तरफ से चार लाख रूपये का अनुदान देने के लिए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में घायल सात लोगों को भी सरकार के तरफ अनुदान दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button