Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
अस्पताल से एक महीने के बच्चे का अपहरण
बरेली, बरेली शहर के एक निजी अस्पताल से एक महीने का बच्चा सोमवार सुबह अपहरण हो गया है। बरेली शहर के थाना बारादरी में बच्चों के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बारादरी प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि पीलीभीत जिला थाना सुनगढ़ी निवासी सुशील कुमार ने 28 जून को एक माह का बच्चा इंद्रजीत को दोहरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार सुबह छह बजे अपोलो हॉस्पिटल आईसीयू वार्ड से गायब होने की सूचना मिली है।
सुबह से स्थानीय पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। अपोलो अस्पताल प्रशासन ने किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक श्री पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
सं प्रदीप