Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप ने दिया इस्तीफा

लखनऊ,  अपना दल (एस) सांसद पकौड़ी लाल की पुत्रवधू को टिकट देने के विरोध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि राबर्टसगंज (सु) सांसद पकौड़ी कोल ने क्षत्रिय व ब्राम्हृण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होने कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी से सवर्ण समाज में भारी नाराज़गी है और उनकी पुत्रवधू रिंकी कोल को टिकट देने से समाज में अंसतोष है जिसे देखते हुये पार्टी में रहना अब मुनासिब नहीं है।

इस बीच पार्टी सूत्रों का कहना है कि शनिवार को पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधा था जिससे नाराज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

Related Articles

Back to top button